जोशी ने 8वी छात्राओं को शैक्षिक सामग्री किट प्रदान किए
बिजयनगर, संजय नगर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सजयंनगर की कक्षा 8 वीं की सभी 22 छात्राओं को संस्कार विघालय बरल द्बितीय के निदेशक सत्यनारायण जोशी ने शैक्षिक सामग्री किट प्रदान किए।
इस दौरान संस्था प्रधान कैलाश चन्द्र नागला ने जोशी के सेवा कार्य की सराहना कर आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विघालय के समस्त शिक्षक भी उपस्थित थे।
जोशी ने 8वी छात्राओं को शैक्षिक सामग्री किट प्रदान किए