जिला प्रशासन, नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण एवं राजस्थान पत्रिका के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को तीन दिवसीय अतंर्राष्ट्रीय बर्ड फेयर का शुभारम्भ किया गया।
जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण में पक्षियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। पक्षियों के प्रति प्रेम विकसित कर हम पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को आगे बढा सकते हैं। विद्यार्थियों में पर्यावरण चेतना जाग्रत होने से यह कार्य आंदोलन का रूप ले सकता है। उत्तम परिणाम प्राप्त करने के लिए जमीनी स्तर पर छोटे-छोटे प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। पक्षी एनवायरमेंटल इंडिकेटर है।